मंडी-02 मार्च. हिमाचल में आए दिनों बाहरी राज्यों के पर्यटक सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला मंडी पुलिस ने भी दर्ज किया है जहां पर वीरवार सुबह पंडोह के पास आठ मील में सुबह का नाश्ता करने रूकी टूरिस्ट बस की सवारियों के साथ पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बदसलूकी की और फिर टूरिस्ट एजेंट के द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर उन्होंने ट्रेवल एजेंट के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर उस गाड़ी व उसमें सवार लोगों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाके बंदी कर दी है।
उधर,हमले में घायल ट्रैवल एजेंट अमन ने बताया वह दिल्ली से पर्यटकों को मनाली ले जा रहा था और आठ मील में सुबह नाश्ता करने के बाद बस रवाना होने ही लगी तो लेकिन पंजाब नंबर की गाड़ी से बस में सवार होने वाली एक युवती दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची। इसके बाद अमन ने गाड़ी वालों को थोड़ा देखते वाहन चलाने की बात कही। इस पर पंजाब नंबर इनोवा कार से पर्यटक बहसबाजी करने लगे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से अमन के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और आरोपी मनाली की तरफ फरार हो गए। अमन को घायल अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
