मनाली-12मार्च. बर्फ की सफेद चादर पर जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू में दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर रविवार को देश की दूसरी स्नो मैराथन स्पर्धा हुई। स्नो मैराथन में भारतीय सेना के जवान, नौसेना के नाविकों सहित 300 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाई। स्नो मैराथन दो वर्गों में हुई। 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन।जबकि पांच किलोमीटर और एक किलोमीटर वर्ग में भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्नो मैराथन के लिए चंद्रा नदी के बाएं किनारे की ओर सस्पेंशन ब्रिज, सिस्सू नर्सरी से आयोजन स्थल तक का ट्रैक निधार्रित किया गया। स्नो मैराथन के स्थानीय संयोजक राजेश चंद ने कहा कि स्नो मैराथन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया।
