हमीरपुर-15 मार्च. जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट (आईटी) पोस्ट कोर्ड 817 के अभ्यर्थियों का पैदल मार्च शुरू हो गया है। अभ्यर्थी हमीरपुर से राजधानी शिमला तक पैदल यात्रा करेंगे। सैकड़ों अभ्यर्थी लंबे समय से नौकरी के लिए इंतजार कर रहे हैं। जेओए आईटी भर्ती मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इस भर्ती के लिए लिखित, स्किल टेस्ट और मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन हो चुका है। अंतिम परिणाम घोषित न होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ रहा है। ये अभ्यर्थी चार दिन में 150 किमी पैदल सफर कर 18 मार्च को शिमला पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू से परिणाम घोषित करने की मांग करेंगे। भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर सिविल पोस्ट कोड 970 और जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 की तीसरी भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है। एसआईटी ने इन दोनों भर्ती परीक्षाओं में धांधली की पुष्टि कर दी है। अब इस मामले में भी अलग से विजिलेंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज होगी। इन दोनों मामलों की जांच पूरी हो गई है। इस मामले में विजिलेंस मुख्यालय शिमला से मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी गई है। अगर इन दोनों मामलों में एफआईआर होती है तो कुल सात भर्ती परीक्षाओं के मामले में न्यायालय में केस चलेगा। अभी तक पांच विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। जिसमें पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी, पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी-2, पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर, पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर, पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *