नाहन-18 मार्च. सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के बडयाल्टा गांव में एक कच्चे मकान पर आसमानी बिजली गिरने से मकान में रखा सामान राख हो गया, वहीं एक जर्सी की गाय भी इस हादसे में मौत का ग्रास बन गई। जानकारी के अनुसार जिस समय हादसा हुआ उस समय महिला व उसके बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। पीड़ित महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह किसी तरह अपना व अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। दुधारू गाय की मौत से उसकी आय का यह साधन भी समाप्त हो गया है।
नायब तहसीलदार मदन लाल से उक्त महिला को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने महिला को आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। नायब तहसीलदार मदन लाल ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेजकर नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है, ताकि उसे सहायता राशि जारी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *