शिमला-18मार्च. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को टूलकिट का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राहुल गांधी को राष्ट्र भक्ति का भाजपा से किसी भी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि राहुल गांधी उस देशभक्त परिवार से सम्बंध रखते हैं जिसने देश की आजादी, देश की एकता व अंखडता के लिये उनकी दादी इंदिरा गांधी व उनके पिता राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दी है।

राठौर ने जेपी नड्डा से पूछा कि वह बताए भाजपा के कितने नेताओं ने देश के लिये अपने प्राण निछावर किये। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते उनका यह पूरा अधिकार है कि उन पर सत्तापक्ष की ओर से जो भी निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं, उनका वह सदन में जवाब दें। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार जांच एजंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है वह सब देश के सामने है।

राठौर ने कहा कि अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भाजपा की चूलें हिल गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों का इससे ध्यान हटाने के लिये एक सोची समझी रणनीति के तहत सदन को चलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले की जांच जेपीसी से करवाने की मांग जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे गम्भीर मामलों पर जेपीसी बनती रही है। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि अडानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्या रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि एसबीआई व एलआईसी का करोड़ों रुपए अडानी की कम्पनियों में लगाया गया है। राठौर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसमें पहल करते हुए अपनी सरकार से जेपीसी का गठन करने व राहुल गांधी को सदन में सुनने को कहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *