रोहड़ू-18मार्च. रोहड़ू क्षेत्र में पब्बर नदी के किनारे गौ माता का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक रोहड़ू के लंबा खाटल में गौ माता का कटा हुआ सिर मिला है। जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच के अभिषेक नैटा ने प्रशासन से जांच करने की मांग की है साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में बार बार हो रही ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं। यह केवल गोवंश की हत्या नहीं है बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है। बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार देवभूमि में ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है। रोहड़ू में 2018 में भी इसी तरह एक घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद गौ हत्या पर स्थानीय लोगों का रोष भी देखने को मिला था। हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच करें और इस मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
